Friday, May 10, 2024

पंचायत उप-चुनावों के लिए मतदान केंद्र चिन्हित, उपायुक्त ने दी जानकारी

  • पंचायत उप-चुनावों के लिए मतदान केंद्र चिन्हित, उपायुक्त ने दी जानकारी

आपकी खबर, शिमला। 19 अक्तूबर

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम 1994 के नियम 32 (2) के तहत जिला शिमला के विकास खण्ड टूटू (हीरानगर), नारकण्डा, छौहारा, जुब्बल, ठियोग, रामपुर, मशोबरा, बसन्तपुर तथा चौपाल के पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन नवम्बर, 2023 के लिए मतदान केन्द्रों की अधिसूचना जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड टूटू की ग्राम सभा टूटू मजठाई के निर्वाचन क्षेत्र गुडशाली के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडेहरी, निर्वाचन क्षेत्र मजठाई-1 तथा मजठाई-2 के लिए मतदान केन्द्र सामुदायिक भवन मजठाई तथा निर्वाचन क्षेत्र भरयाल-1 व भरयाल-2 के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरयाल चिन्हित किए गए हैं, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी।

विकास खण्ड नारकण्डा की ग्राम सभा जदून के निर्वाचन क्षेत्र जदून व घवाला के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला जदून, निर्वाचन क्षेत्र दारो धरूड़ी के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला दारो, निर्वाचन क्षेत्र डकूनधार के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला डकून तथा निर्वाचन क्षेत्र रेवग के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला जदून चिन्हित किए गए हैं, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा जार के निर्वाचन क्षेत्र राहू टिप्परी के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला जार चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड छौहारा की ग्राम सभा खाबल के निर्वाचन क्षेत्र सौन्दाड़ी व झेलटवाड़ी के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला झेलटवाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र खाबल के लिए मतदान केन्द्र राजकीय उच्च विद्यालय खाबल, निर्वाचन क्षेत्र देनवाड़ी के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला देनवाड़ी व निर्वाचन क्षेत्र गाड़ के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाड़ चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा खशधार के निर्वाचन क्षेत्र खशधार-3 के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खशधार चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी।

विकास खण्ड जुब्बल की ग्राम सभा बरथाटा के निर्वाचन क्षेत्र सौजला के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला डडोट चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी।

विकास खण्ड ठियोग की ग्राम सभा कलिण्डा मत्याना के निर्वाचन क्षेत्र कालग के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मत्याना चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा धगाली के निर्वाचन क्षेत्र पलैल के लिए मतदान केन्द्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला चम्बल (सामुदायिक भवन चम्बल में संचालित) चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी। ग्राम सभा संधू के निर्वाचन क्षेत्र रूनकली दिगर के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला रूनकली चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी।

विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम सभा दरभोग के निर्वाचन क्षेत्र जटाल-1 के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला जटोली चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा बल्देयां के निर्वाचन क्षेत्र शेनल के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला शेनल चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास मंे की जाएगी।

विकास खण्ड रामपुर की ग्राम सभा लबाना सदाना के निर्वाचन क्षेत्र कोट जूली के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला जूली कोट चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी।

विकास खण्ड बसन्तपुर की ग्राम सभा घैणी के निर्वाचन क्षेत्र चटयाड़ के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैणी चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी।

विकास खण्ड चौपाल की ग्राम सभा बौहर के निर्वाचन क्षेत्र गुम्मा के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में होगी। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा सरी के निर्वाचन क्षेत्र सरी-2 के लिए मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी चिन्हित किया गया है, जिसकी मतगणना कार्यालय ग्राम पंचायत मुख्यावास में की जाएगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts