Monday, May 6, 2024

प्राथमिक पाठशाला आनी के पास हो रहा जल रिसाव

  • प्राथमिक पाठशाला आनी के पास हो रहा जल रिसाव
  • खेल मैदान होकर गुजर रहा रिसाव का पानी
  • जलशक्ति विभाग से लगाई समाधान की गुहार

 

आपकी खबर, आनी। 7 अक्तूबर

 

जिला कुल्लू स्थित आनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के साथ एक मकान के नीचे से पानी का लगातार रिसाव हो रहा है। जिसके चलते सारा पानी स्कूल के खेल मैदान में पहुंच रहा है।

स्कूल के केंद्र मुख्य अध्यापक देवेंद्र शर्मा का कहना है कि स्कूल के पीछे से गुजरने वाली किसी पेयजल लाइन के टूटने के कारण यह रिसाव हो रहा है। जिसको लेकर जलशक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया जा चुका है। लेकिन जलशक्ति विभाग द्वारा इस रिसाव को रोकने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिसके कारण सारा पानी खेल मैदान से होकर बह रहा है।

देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पानी के खुलेआम बहने के कारण खेल मैदान में भी गड्ढा पड़ गया है और इसका एक भाग गिरने की कगार पर है। स्कूल के स्टाफ ने मिलकर एक निकास नाली बनाई और पानी को मेन गेट की तरफ मोड़ा है। केंद्र मुख्य अध्यापक देवेंद्र शर्मा ने जलशक्ति विभाग से समस्या के जल्द समाधान की एक बार फिर अपील की है।

 

  • जल्द होगा समस्या का समाधान-एसडीओ

इस बारे जलशक्ति विभाग आनी के एसडीओ बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें समस्या की जानकारी है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts