Monday, May 13, 2024

कृष्णाभावना अमृत संघ ने शिमला में शुरू किया  श्रीमद्भागवत गीता मैराथन महोत्सव

  • कृष्णाभावना अमृत संघ ने शिमला में शुरू किया  श्रीमद्भागवत गीता मैराथन महोत्सव
  • शहर के व्यापारी भी मदद को आगे आए, श्रीमद्भागवत गीता वितरित कर दे रहे शांति का उपदेश

 

आपकी खबर, शिमला। 19 दिसंबर

शिमला में कृष्णाभावना अमृत संघ की ओर से श्रीमद्भागवत गीता मैराथन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें कृष्णभावना अमृत संघ के स्वयंसेवी घर-घर जाकर लोगों को श्रीमद्भागवत गीता वितरित कर रहे हैं। लोअर बाजार शिमला के व्यापारी भी इसमें बजट कर भाग ले रहे हैं। युवा व्यापारी तरुण राणा ने मंगलवार को अपनी दुकान के बाहर लोगों को भगवत गीता वितरित की।

उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उसमें जीवन जीने की कला के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। उन्होंने बताया कि मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की भूमि में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। श्रीमद्भागवत गीता और श्री श्रीमद्भागवत जैसे शास्त्र सनातन संस्कृति का आधार रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कृष्णा भावना मित्र संघ पूरे शिमला भर में भागवत गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

राजस्थानी लोगों से अपील की है कि श्रीमद्भागवत गीता बुक मैराथन में अपना योगदान दे ताकि यह भागवत ज्ञान हर घर तक पहुंचे। शास्त्रों में यह उल्लेख है की भागवत गीता का दान करने से व्यक्ति वैकुंठ लोक की प्राप्ति कर सकता है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts