Thursday, May 9, 2024

कुल्लू : किसान विकास संगठन प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण

  • कुल्लू : किसान विकास संगठन प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण

आपकी खबर, कुल्लू। 19 दिसंबर

कृषि विभाग द्वारा फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायजा, के तहत कृषि प्रशिक्षण केंद्र बजौरा में किसान विकास संगठन प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के लिए एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डॉ बलबीर सिंह ठाकुर ने की।

प्रशिक्षण में 45 सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर डा० बलबीर सिंह ठाकुर ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना अति आवश्यक है। उन्होंने किसान विकास संगठनों से अपील की कि वे बहाव सिंचाई योजना पूरी होने पर अपने खेतों में स्वदेशी और विदेशी सब्जियों को लगाएं, ताकि किसान अपने खेतों में फसल विविधीकरण से अपनी आय को दोगुनी किया जा सकें।

प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त डा० पी० एल० शर्मा ने प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनकी भूमिकाओं, जिम्मेवारियों तथा उप परियोजनाओं में विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।

 

प्रशिक्षण शिविर में डा० सोनल गुप्ता विषयवाद विशेषज्ञ जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी, डा० प्रदीप कुमार खंड परियोजना प्रबंधक कुल्लू, कृषि विशेषज्ञ डा० सुधीर, डा० सुरेन्द्र बंसल, डा० सुभाष कुमार, डा० आर० के० राणा तथा प्रसार अधिकारी श्रुतम ठाकुर, रुचिका डोगरा, जया उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts