- एसजेवीएन को प्रतिष्ठित आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस सिल्वर अवार्ड
आपकी खबर, शिमला। 27 दिसंबर
नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (आईईआई) द्वारा प्रतिष्ठित ‘आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस सिल्वर अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा जबलपुर में आयोजित 38वीं भारतीय इंजीनियरिंग सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। यह अवार्ड इंजीनियरिंग विनिर्माण और प्रसंस्करण की श्रेणी में एसजेवीएन के उत्कृष्ट प्रदर्शन की अनुशंसा करता है।
इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए नन्द लाल शर्मा ने कहा कि यह अवार्ड व्यावसायिक उत्कृष्टता एवं सततशीलता के लिए एसजेवीएन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। एसजेवीएन ने विभिन्न मापदंडों जिसमें व्यवसाय प्रचालनों, वित्तीय प्रदर्शन, पर्यावरण प्रबंधन, कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और कारपोरेट अभिशासन नीति आदि शामिल हैं, में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड हासिल किया है।
एसजेवीएन, विद्युत क्षेत्र में एक प्रमुख इकाई के रूप में राष्ट्र निर्माण और विद्युत क्षेत्र को सुदृढ़ीकरण करने में अपनी भूमिका के लिए समर्पित है। कंपनी का अखिल भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई विद्युत परियोजनाओं के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना निरंतर जारी है।
भविष्य के विजन के साथ, एसजेवीएन ने वर्ष 2026 तक 12,000 मेगावाट के मिशन और वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट की कंपनी बनने के साझा विजन कि परिकल्पना की है।
आईईआई, एक बहु-विधा पेशेवर निकाय है जोकि इंजीनियरों को पेशेवर हितों को साझा करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है। आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनियों को सम्मानित करता है जो अपने नवाचारों, इंजीनियरिंग प्रचालनों में उत्कृष्टता और सेवाओं के माध्यम से प्रतिस्पर्धी तरीके से उत्कृष्टता बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं।