Monday, May 20, 2024

स्थानीय निकायों की अनदेखी का शिकार हो रहा मेला मैदान

  • स्थानीय निकायों की अनदेखी का शिकार हो रहा मेला मैदान
  • सिराज कप के दौरान ही दुरुस्त हो पाता है मैदान
  • स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब अपने दम पर हजारों खर्च कर खेलने योग्य बना रहा मैदान

 

आपकी खबर, आनी। 9 जनवरी

 

बाह्य सिराज क्षेत्र आनी के क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाला सिराज कप आनी के मेला मैदान के लिए संजीवनी बनकर आता है।

कभी विवाह समारोह, तो कभी वाहनों की पासिंग के आनी के खस्ताहाल कर दिए इस खेल मैदान की हालत साल भर से खस्ता थी, जहां खेलना,दौड़ना तो दूर पैदल चलना या सिर्फ घूमना भी मुश्किल हो गया था।

ऐसे में इस माह शुरू होने जा रहे सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां कर रहे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब ने हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी हजारों रुपये खर्च कर न केवल एक बेहतरीन क्रिकेट पिच तैयार की, बल्कि खेल मैदान के अनगिनत गड्ढों को भरा, कंकरो को हटाया और मैदान के एक किनारे बीचों बीच छोड़ दी गयी एक बड़ी चट्टान को भी अपने ही खर्च पर तोड़ कर इसे एक बार फिर खेलने योग्य बना दिया है।

स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर का कहना है कि स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब आनी सर्दियों की छुट्टियों में वर्ष 1996 से हर वर्ष इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है, जिसमें प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों की टीमें भाग लेती है।

वही टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट्स क्लब बदहाल मैदान को अपने खर्च पर खेलने योग्य बनाता है, जबकि सचेत संस्था आनी का कहना है कि आनी में दो खेल मैदान हैं, जिनमें एक राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम है, जबकि दूसरा मेला मैदान है, लेकिन राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम को पार्किंग बना दिया गया है, जबकि मेला मैदान भी अनदेखी का शिकार है, जिसे हर साल केवल सिराज कप के दौरान स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब ही खेलने योग्य बनाता है, जो इन मैदानों का इस्तेमाल करने वाले खेल प्रेमियों, आर्मी, पुलिस आदि विभिन्न भर्तियों की तैयारी करने वाले युवाओं और मॉर्निंग वॉक करने वाले स्वास्थ्य प्रेमियों के लिए चिंता का विषय है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts