Monday, May 6, 2024

करसोग में कर्मचारियों को करवाई गई पहली चुनावी रिहर्सल

  • करसोग में कर्मचारियों को करवाई गई पहली चुनावी रिहर्सल

 

आपकी खबर, करसोग। 24 अप्रैल

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत करसोग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पी.आर.ओ., ए.पी.आर.ओ. और पी.ओ. के लिए प्रथम चुनावी रिहर्सल का आयोजन राजकीय महाविद्यालय करसोग में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एस.डी.एम. करसोग राज कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

राजकीय महाविद्यालय करसोग में आयोजित प्रथम चुनावी रिहर्सल में 588 कर्मचारियों ने भाग लिया। रिहर्सल में मौजूद सभी कर्मचारियों को मतदान के दौरान ई.वी.एम., बी.वी. पैट, ई.वी.एम. का ट्रांसपोर्टेशन, ई.वी.एम. को सील करना, चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले प्रैस कार्ड, फॉर्म 17, पोलिंग स्टेशन स्थापित करने, मॉक पोल करवाने, पोल क्लोजिंग और चुनाव के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर एस.डी.एम. ने कहा कि चुनाव के दौरान सौंपे गए कार्यों का पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव रिहर्सल में प्रदान की जाने वाली जानकारी को ध्यान से सुनकर अमल में लाएं ताकि चुनाव प्रक्रिया को बिना किसी बाधा या रुकावट के पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में यूथ पोलिंग टीमों का भी गठन किया गया है जो मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाने में सहयोग करेंगी।

उन्होंने कहा कि करसोग में 2 मतदान केन्द्र पूर्णतया महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाने हैं। जिनमें कुल 16 महिला कर्मचारी भाग लेंगी। चुनाव रिहर्सल में जिला नायब तहसीलदार राजेश जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने रिहर्सल में फॉर्म 17 के बारे और मॉक पोल करवाने सहित चुनाव सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts