आपकी खबर, शिमला/कुल्लू।
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात होने से ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है। खराब मौसम के कारण सफर करना भी जोखिम से कम नहीं है। यही कारण है कि पथ परिवहन निगम की ओर से फिलहाल कुल्लू और केलांग के मध्य बस सेवाएं स्थगित की गई हैं। यह जानकारी हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने दी है। उन्होंने बताया कि उदयपुर से खंजर, सलग्रां से उदयपुर और भुजंड और उदयपुर व समस्त पांगी घाटी में मध्य बस सेवा जारी है। बहरहाल, मौसम साफ होने की अभी संभावना नहीं है। ऐसे में यदि फिर से बर्फबारी होती है तो बसों के कई रुट स्थगित हो सकते हैं। उधर राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस कारण ठंड में और इजाफा हुआ है।