- कॉलेज के 34 स्टूडेंट प्रदेश के अलग-अलग होटलों में ले रही प्रशिक्षण
- हॉस्पिटैलिटी सहित टूरिज्म सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं तलाश रहे स्टूडेंट
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश स्थित बिलासपुर डिग्री कॉलेज में हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म का कोर्स कर रहे स्टूडेंट इन दिनों ऑन जॉब ट्रेनिंग पर हैं। प्रथम सेमेस्टर के 34 छात्र व छात्राएं एक महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों के होटलों में मोर्चा संभाले हुए हैं। जानकारी देते हुए कॉलेज में वोकेशनल विभाग के नोडल अधिकारी डा. अतुल गुप्ता ने बताया कि ऑन जॉब ट्रेनिंग पर भेजे गए स्टूडेंट मनाली के होटल मनाली इन, होटल एप्पल बड़, शिमला के होटल श्रॉयल रिट्रीट, होटल सरोवर पोर्टिको, होटल रिजैंटा, चायल स्थित होटल आमोद व कसौली के होटल रमाड़ा में लेवल 4 का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रशिक्षण के दौरान छात्र छात्राओं का जॉब रोल फ्रंट आफिस एसोसिएट का रहेगा तथा हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म सेक्टर से जुड़े विभिन्न कौशलों के बारे में जानकारी हासिल करना होगा। इस कोर्स से मिलने वाले स्किल्स का मुख्य उदेश्य होटल इंडस्ट्री में मेहमान को दी जाने वाली सेवाओं के जरिए संतुष्ट करना रहेगा।
ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट फ्रंट ऑफिस में गेस्ट की मेजबानी, चैक इन, चैक आउट, पेमेंट,रेस्टोरेंट सर्विस, शिष्टाचार, ग्रूमिंग व कम्युनिकेशन इत्यादि के कौशल सीख रहे हैं।
डा. अतुल गुप्ता के मुताबिक ऑन जॉब ट्रेनिंग से छात्रों में जहां प्रोफेशनल कौशल का निखार आएगा वहीं भविष्य में उनके रोजगार की संभावनाएं भी इस सेक्टर में बढेंगी। हॉस्पिटैलिटी सहित टूरिज्म सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं तलाश रहे स्टूडेंट इस ट्रेनिंग का लाभ उठाकर कामयाबी की बुलंदियों को छू सकते हैं।
उन्होंने बताया कि छात्र व छात्राओं की ऑन जॉब ट्रेनिंग का सारा खर्चा प्रदेश सरकार वहन कर रही है। बी वॉक प्रोग्राम पर जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ स्किल सुधार के लिए यह योजना चलाई गई है। जिसके चलते इस डिग्री को विद्यार्थियों के जॉब रोल के अनुरूप विभिन्न स्तरों पर बांटा गया है। प्रत्येक स्तर पर रोजगार की संभावनाएं देखते हुए इसमें मल्टिपल एंट्री व एग्जिट का विकल्प खुला रखा गया है। प्रत्येक स्तर के बाद ऑन जॉब ट्रेनिंग छात्रों के लिए अनिवार्य है। कॉलेज की प्राचार्या नीना वासुदेवा ने बताया कि कॉलेज में वोकेशनल डिग्री दो कोर्सो में करवाई जा रही है। इनमें रिटेल मैनेजमेंट तथा हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म कोर्स शामिल हैं। नीना वासुदेवा सहित डा. अतुल गुप्ता ने ऑन जॉब ट्रेनीज पर गए सभी छात्र व छात्राओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।