Search
Close this search box.

तत्तापानी में पिकअप जीप के नीचे दबकर चालक की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर, करसोग।
उपमंडल करसोग के ततापानी में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. करसोग गीतांजली ठाकुर ने बताया कि हादसा सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे हुआ। हादसे में जीप चालक ईश्वर दास (32) पुत्र रोशन लाल निवासी मेगली (करसोग) के तौर पर हुई है। हादसे के वक्त चालक अकेला ही करसोग की तरफ राशन लेकर आ रहा था। ततापानी के समीप पहुंचते ही जीप नंबर एच.पी. 30बी0451 चढ़ाई पार करते वक्त पीछे की तरफ जाने लगी जिस पर चालक ने जीप रोककर उसके पीछे पत्थर लगाने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच जीप साथ लगती पहाड़ी पर खिसक गई तथा नीचे पलट गई। जीप के नीचे दबकर चालक की मौत मौके पर ही हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ने जीप के नीचे दबकर कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची करसोग पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से जीप के नीचे दबे चालक का शव बाहर निकाला तथा शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना पर करसोग हलके के विधायक दीप राज सहित कांग्रेस नेता महेश राज ने गहरा शोक प्रकट किया है। स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रूपए प्रदान किए। डी.एस.पी. गीताजंली ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें