Search
Close this search box.

पुस्तक, विज्ञान एवं करियर थीम पर होगा करसोग नलवाड़ मेला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर करसोग।

जिला मंडी के उपमंडल करसोेग में 1 से 7 अप्रैल तक मनाये जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम करसोग ओम कांत ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस वर्ष मेले का आयोजन पुस्तक, विज्ञान एवं करियर थीम पर किया जा रहा है। एसडीएम करसोग ओम कांत ठाकुर ने कहा कि नलवाड़ मेला एक पौराणिक मेला है और देव समाज से जुड़ा हुआ प्रचीन मेला है। इस वर्ष मेले को वर्तमान परिस्थितियों और युवा पीढ़ी की आवश्यकताओं को मध्यनजर रखते हुए आधुनिक समयानुसार आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत ही इस वर्ष मेले का थीम पुस्तक, विज्ञान एवं करियर निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन और उनके कार्यो का निर्धारण कर दिया गया है। सभी समितियों के आपसी सहयोग से मेले को एक भव्य व आकर्षक रूप प्रदान किया जाएगा ताकि लोगों का मेले के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन हो सके। उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए मेले के दौरान मनोरंजन के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मेले के दौरान युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन भी किया जाएगा। यह आयोजन मैट्रिक, जमा दो और स्नातक स्तर के छात्रों के लिए किया जाएगा, जो विज्ञाान, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी पर आधारित होगा ताकि युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए सही दिशा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले में पुस्तक और विज्ञान मेले का भी आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को किताबें पढ़ने के प्रति प्रेरित किया जा सके। विज्ञान मेले का उद्देश्य स्कूली छात्रों को विज्ञान विषय की ओर आकर्षित कर उनमें इस विषय में रूचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि विज्ञान मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागी को 51 हजार रुपये की इनाम राशि और आईआईटी का भ्रमण करने का भी मौका दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेला समिति की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के सफल आयोजन के लिए सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ करसोग अमित कल्थाइक को मेला अधिकारी लगाया गया है। बैठक में करसोग के विधायक दीप राज, सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ करसोग अमित कल्थाइक, नायब तहसीलदार शांता कुमारी शुक्ला, कांग्रेस नेता महेश राज, कांग्रेस अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी सहित मेला समितियों के विभिन्न नोड़ल अधिकारी और मेला समिति के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें