Search
Close this search box.

मंडी में कार हादसा, आप नेता सहित 2 लोगों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • मंडी में कार हादसा, आप नेता सहित 2 लोगों की मौत

आपकी खबर, मंडी। 

मंडी जिला के सराज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। जानकारी के अनुसार मृतक में आम आदमी पार्टी का नेता भी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालीचौकी के थाटा पंचायत की शिधारी में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

 

इसमें आम आदमी पार्टी सराज के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की भी मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य घायल है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। तीनों लोग बालीचौकी से अपने घर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार शिधारी में पहुंची तो यह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।

 

 

इसके चलते कार में सवार तीनों लोग करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरे। इसमें जितेंद्र कुमार पुत्र किशन चंद गांव शिधारी, तहसील बालीचौकी और छाजे राम पुत्र चुन्नीलाल गांव शिधारी की मौत मौके पर ही मौत हो। इसके अलावा लोकेंद्र कुमार पुत्र राम सिंह घायल हो गया है। लोगों को जैसे दुर्घटना का पता चला तो वे आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। लोग ने तीनों को स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी लाया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसआई बृजभूषण शर्मा ने बताया कि आल्टो कार एचपी 32ए 7746 दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें