Search
Close this search box.

#Accident : सलूणी सड़क हादसे में एक की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर, चंबा।

सलूणी उपमंडल के अथेड-कांडी संपर्क मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार चालक की मौत हो गई। कार में एक ही व्यक्ति सवार था मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार वासी गांव बामबेऊ के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि गत देर शाम कार में सवार होकर सुरेंद्र कुमार घर की ओर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अथेड़-कांडी रोड पर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने चालक सुरेंद्र कुमार को घायल अवस्था में उठाकर उपचार के लिए सीएचसी किहार पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित करार दे दिया। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सीएचसी किहार पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार को पुलिस ने दुर्घटना से जुड़ी विभिन्न कागजी औपचारिकताएं निपटाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस संदर्भ में किहार पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें