Search
Close this search box.

नौकरी चाहिए तो 16 मई को शिमला आएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी ख़बर, मंडी।

यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। आगामी 16 मई को शिमला में रोजगार मेले का आयोजन होगा। ऐसे में बेरोजगार युवाओं को इस मेले में भाग लेकर काफी लाभ प्राप्त होने वाला है। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटकों को कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 18 मई से आवाजाही की सुविधा मिल सकती है। केंद्र सरकार कीरतपुर मनाली फोरलेन पर कीरतपुर से नेरचौक तक बने पैच पर यातायात को बहाल करने की दिशा में विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि इसका औपचारिक उदघाटन चाहे देरी से किया जाए लेकिन पर्यटन टूरिस्ट सीजन को ध्यान में रखते हुए फोरलेन पर यातायात को मंजूरी प्रदान की जाए ताकि प्रदेश आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। अनुराग ठाकुर ने कर्नाटक चुनावों पर आ रही विभिन्न ओपिनियन पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब सिर्फ कुछ घंटे का इंतजार शेष रह गया है। कर्नाटक के परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के विकास में कोई कमी नहीं रखी है और कर्नाटक के लोगों ने एक बार फिर से विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है।

Leave a Comment

और पढ़ें