- हिमाचल भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, इन प्रत्याशियों को मिला टिकट
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश भाजपा ने चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है। इससे पूर्व 62 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी। इस मर्तबा युवा चेहरों को तरजीह दी गई है। कई मंत्रियों और वर्तमान विधायकों के टिकट पर भी कैंची चली है।
बहरहाल 25 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। हिमाचल में एक चरण में ही चुनाव की घोषणा की गई है। 12 नवंबर को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है।