Saturday, May 4, 2024

मजदूरों व किसानों की मांगों को लेकर दिल्ली में संसद मार्च करेगी सीटू

सीटू राज्य कमेटी में लिया निर्णय, केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर जताई आपत्ति

आपकी ख़बर, हमीरपुर।

सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में आज हमीरपुर में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मजदूरों और किसानों की मांगों पर 8 जनवरी को सीटू व हिमाचल किसान सभा का मंडी में राज्यस्तरीय अधिवेशन होगा। इन मांगों को लेकर मजदूर किसान 5 अप्रैल, 2022 को दिल्ली में संसद मार्च करेंगे। बैठक में विजेंद्र मेहरा, डॉ कश्मीर ठाकुर, प्रेम गौतम, जगत राम, एन डी रणौत, जोगिंद्र, अजय दुलटा, राजेश, केवल, संतोष, रंजन शर्मा, सुरेश, नीलम, विजय, सुमित्रा, सुदेश, हिमी, हिमिन्द्री, आशीष, गुरदास, अनिल, संजय, विक्की, सर चंद, भूप सिंह, पदम, बालक राम, मदन नेगी, गुरनाम, रामप्रकाश आदि शामिल रहे। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार मजदूरों के कानूनों पर हमले कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मजदूरों के विभिन्न कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने, सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण के निर्णय लिए हैं। उन्होंने आउटसोर्स नीति बनाने, स्कीम वर्करज़ को नियमित कर्मचारी घोषित करने, मनरेगा मजदूरों के लिए 350 रुपये दिहाड़ी लागू करने आदि विषयों पर केंद्र व प्रदेश सरकार की कुछ नीतियों की आलोचना की।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts