क्राइमकांगड़ा

यहां महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट, 6 गिरफ्तार

आपकी ख़बर, धर्मशाला।

कांगड़ा जिला के अंतर्गत आज धर्मशाला में लड़ाई झगड़े के आरोप में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम कार्यालय धर्मशाला में आज सुबह दो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा हो गया। यह झगड़ा बाद में मारपीट में बदल गया, जिसे शांत करवाने के लिए पुलिस थाना धर्मशाला की टीम को बुलाना पड़ा। पुलिस ने लड़ाई झगड़ा करने पर छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं एसडीएम कार्यालय परिसर में भीड़ बढ़ती देख क्यूआरटी को भी बुलाना पड़ा। जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय धर्मशाला के परिसर में पेशी के लिए युवक और युवती के परिजन आए हुए थे। इस दौरान दोनों ही पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में लड़ाई झगड़े और मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने काफी देर तक हंगामा भी किया। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को सदर थाना ले गए, जहां पर युवती की तरफ से आईं छह महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिलाएं चैतड़ू स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहती हैं। उधर, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने बताया कि सोमवार को एसडीएम कोर्ट में गुमशुदगी मामले को लेकर सुनवाई थी। इस दौरान युवक और युवती की तरफ से आए लोगों में लड़ाई झगड़ा हुआ। इसके बाद पुलिस की मदद से उन्हें वहां से थाना ले जाया गया। वहीं एसपी कांगड़ा डॉ. खुुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि एसडीएम कार्यालय परिसर धर्मशाला में लड़ाई झगड़ा करने पर छह प्रवासी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन्हेें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button