Sunday, April 28, 2024

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*◼️प्रधानमंत्री ने कहा – अमृतकाल के दौरान सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ सबको पहुंचाने का सरकार का लक्ष्‍य*

*◼️महिलाओं ने भारतीय समाज में मूल्‍य और नैतिकता को सशक्‍त करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है : राष्‍ट्रपति*

*◼️तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मृतकों की संख्‍या 17 हजार से अधिक हुई, तुर्किए में सेना के फील्‍ड अस्‍पताल ने काम करना शुरू किया*

*◼️त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर, मेघालय और नागालैंड में आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन*

    *??राष्ट्रीय*

*◼️भारत, विश्व की उच्च पांच प्रमाणन व्यवस्था में से एक : अनुराग सिंह ठाकुर*

*◼️केन्‍द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में डिजिटल भुगतान उत्सव की शुरुआत की*

*◼️बेंगलूरू में 13 से 17 फरवरी तक 14वां एयरो इंडिया उत्सव आयोजित किया जाएगा*

*◼️मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण गरीबी मुक्त भारत के स्वप्न को साकार करने में सफल होगा : गिरिराज सिंह*

*◼️देश भर में भारत माला परियोजना के तहत माल परिवहन के 35 बहुउद्देशीय पार्क विकसित होंगे*

 

    *?अंतरराष्ट्रीय*

*◼️केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन श्रीलंका के जाफना पहुंचे*

*◼️नेपाल के रक्षा मंत्री 13 फरवरी को पांच दिन के दौरे पर भारत आएंगे*

*?खेल जगत*

*◼️नागपुर में, गावस्‍कर-बार्डर ट्रॉफी क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में आस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 177 पर सिमटी*

*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*??राज्य समाचार*

*पर्यटन कार्यकारी समूह के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने कच्छ में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल का दौरा किया*

*◼️राष्ट्रपति आज से दो दिन के दौरे पर ओडिसा जाएंगी*

*◼️जम्मू-कश्मीर में शरद कालीन खेलो इंडिया का तीसरा संस्करण आज से शुरू*

*◼️दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने महिला सुरक्षा पर कार्यबल की 18वीं बैठक की अध्‍यक्षता की*

*◼️जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच सेना और वायुसेना ने एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया*

    *?व्यापार जगत*

*◼️सपाट सेशन के बाद हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा, निफ्टी

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts