Saturday, May 11, 2024

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* रामकृष्ण मठ के 125वें वर्षगांठ समारोह में पीएम मोदी, बोले- स्वामी विवेकानंद ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सोच को बढ़ावा दिया, सपनों को देश साकार कर रहा

*2* इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में क्रांतिकारी बदलाव देख रहा भारत पीएम मोदी बोले- अब समय पर पूरा होता है काम.

*3* PM मोदी ने दिव्यांग के साथ खींची स्पेशल सेल्फी, बोले- मणिकंदन भाजपा को देते हैं अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा

*4* जम्मू में किरेन रिजिजू की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचे कानून मंत्री

*5* कांग्रेस के लिए एक व्यक्ति देश, संसद और अदालतों से भी ऊपर है:अनुराग ठाकुर

*6* अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे अमित शाह, चीन सीमा के पास करेंगे ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की शुरुआत

*7* राहुल को सजा देने वाले की जीभ काट लेंगे, तमिलनाडु के कांग्रेस नेता ने सूरत कोर्ट के जज को धमकी दी, केस दर्ज

*8* राहुल ने 5 पूर्व कांग्रेसियों को अडाणी से जोड़ा, गुलाम, सिंधिया, एंटनी का जिक्र किया; कहा- मैं हर कीमत चुकाने को तैयार

*9* कर्नाटक चुनाव : आज लग सकती है BJP प्रत्याशियों के नाम पर मुहर, जेपी नड्डा के घर हुई बैठक में नामों पर मंत्रणा

*10* असम सीएम सरमा का राहुल गांधी पर पलटवार, पूछा- बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों की कमाई कहां छिपाई?

*11* पंजाब में 2 मई से सभी सरकारी कार्यालों का समय बदल जाएगा। अब प्रदेश में सभी सरकारी ऑफिस सुबह 7:30 से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी जानकारी दी है।

*12* इधर पायलट को ऑफर, उधर केजरीवाल से भी मुलाकात; राजस्थान चुनाव से पहले हनुमान बेनिवाल के तीन प्लान

*13* महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शिवसेना के सांसदों और विधायकों के साथ अयोध्या के लिए रवाना, आज करेंगे हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन

*14* अडानी केस में शरद पवार ने सहयोगियों को असमंजस में डाला, पहले भी कई बार चौंका चुके हैं NCP चीफ

*15* गोरखपुर में बोले योगी, प्रदेश में माफिया की सिट्टी-पिट्टी गुम, आज सजा सुन इनकी पैंट गीली हो जाती है

*16* दिल्ली ने गंवाया सीजन का तीसरा मुकाबला, राजस्थान 57 रन से जीती, जायसवाल-बटलर की फिफ्टी, बोल्ड ने झटके 3 विकेट

*17* चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया, जडेजा के बाद अजिंक्य रहाणे का दिखा जलवा

*18* मौसम विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की और उसमें कहा कि- अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. केवल यहीं नहीं मौसम कार्यालय ने अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में गरज और तेज हवाओं की भविष्यवाणी भी की है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts