Sunday, April 28, 2024

#MC_Election : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी

आपकी ख़बर, शिमला।

नगर निगम, शिमला के चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी ने आज 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले मंगलवार को पार्टी ने सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। मंगलवार को जारी सूची के अनुसार वार्ड नंबर दस टूटीकंडी से उमा कौशल, लोअर बाजार वार्ड नंबर 15 से उमंग बांगा, वार्ड 17 बैनमोर से शीनम कटारिया, वार्ड 23 भट्ठाकुफर से नरेंद्र ठाकुर, छोटा शिमला वार्ड 28 से सुरेंद्र चौहान, वार्ड नंबर 31 पटयोग से दीपक रोहाल और वार्ड नंबर 32 न्यू शिमला से कांग्रेस ने कुसुमलता को प्रत्याशी बनाया। राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे दावेदार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के पास अपने नामांकन पत्र भर सकते हैं। अगले तीन दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 और 18 अप्रैल को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जिला प्रशासन के अनुसार नामांकन पत्र भरने के लिए आने वाले प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में सिर्फ चार लोग ही जा सकेंगे। इसके अलावा नामांकन कक्ष से सौ मीटर दायरे में वाहन का इस्तेमाल वर्जित होगा। पहले दिन वीरवार को कांग्रेस, भाजपा के साथ कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र भरने की तैयारी कर ली है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts