Tuesday, May 7, 2024

हरोली के वेदांता स्कूल में पुलिस की पाठशाला आयोजित

  • हरोली के वेदांता स्कूल में पुलिस की पाठशाला आयोजित
  • थाना प्रभारी सुनील कुमार ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ

 

आपकी खबर, हरोली। 21 अक्तूबर

 

शनिवार को हरोली पुलिस ने पुलिस की पाठशाला अभियान के तहत वेदांता स्कूल में छात्रों को जागरूक किया। नशे के दुष्प्रभावों व ट्रैफिक नियमो पर तैयार किए इस अभियान के तहत हरोली उपमंडल के हर छात्र को जागरूक करने के मकसद से यह कार्यक्रम हरोली पुलिस द्वारा नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए विशेष तौर पर चलाया गया है।

हरोली हलका पंजाब के साथ सटा होने के कारण स्मगलरो व नशेड़ियों के निशाने पर भी रहता है। हरोली पुलिस भी लगातार सजग होकर कर्मठता से नशे के खिलाफ अभियान छेडे हुए है। इसी कड़ी में नशे के व्यापारियों को पकड़ने के साथ साथ स्कूली बच्चों व कालेज तथा आईटीआई के छात्रों को नशे के खिलाफ शिक्षित करने का जिम्मा भी हरोली पुलिस निभा रही है।

पुलिस थाना हरोली की टीम थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में सिनियर सकेंडरी स्कूल वेदांता पहुंची व पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों को नशे के दुष्प्रभावो , ट्रैफिक रूल्स तथा साईबर क्राईम से बचने के तरीकों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक वर्ग व करीब 100 छात्र उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी ने छात्रों को बताया कि कैसे इस उम्र में जिज्ञासा वश या दोस्तों के बोलने पर या टैंशन मे आकर युवा नशे की चपेट मे आ रहा है । नया नशा चिटटा हर हल्के तक पहुंच रहा है व कैसे इस नशे से बचना है। हरोली पुलिस लगातार स्कूल व कालेज मे जाकर युवा शक्ति को नशे से बचाने के मकसद से शिक्षित कर रही है जिसमें जनता का भी सहयोग मिल रहा है तथा छात्र भी अपना ज्ञानवर्धन कर रहे हैं।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts