Search
Close this search box.

पांगणा स्कूल के छात्र छात्राओं को करवाया प्री वोकेशनल भ्रमण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • पांगणा स्कूल के छात्र छात्राओं को करवाया प्री वोकेशनल भ्रमण

 

आपकी खबर, पांगणा। 26 फरवरी

 

छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों में स्टार प्रोजेक्ट के तहत प्री- वोकेशनल शिक्षा शुरू की गई है। इसके माध्यम से वोकेशनल शिक्षा को लेकर विद्यार्थियों में रुचि पैदा करना है ताकि नवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाए जाने वाले वोकेशनल विषयों के लिए विद्यार्थियों को छठी कक्षा से ही तैयार किया जा सके।

इसी के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा के बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा का अनुभव करवाने के लिए विभिन्न संस्थानों का भ्रमण करवाया जा रहा है। जिसमें बच्चों को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पांगणा, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक शाखा पांगणा, पेट्रोल पंप और एडवांस टेक्नोलॉजी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पांगणा का भ्रमण करवाया जा रहा है।

बैंकों में बच्चों को राशि जमा करना, कैश लेनदेन, बैंक खाता खोलने और बैंकिंग से जुड़े कई पहलुओं और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं एडवांस टेक्नोलॉजी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में बच्चों को कंप्यूटर से जुड़ी जानकारियां और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया।

पेट्रोल पंप में भी बच्चों को कई प्रकार की वोकेशनल जानकारियां उपलब्ध करवाई गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार वोकेशनल कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार और सभी अध्यापकों ने सभी संस्थाओं का समय देने और बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया।

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें