देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में 207 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

*1* ओडिशा में रेल हादसे में 207 की मौत, बेपटरी यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से कोरोमंडल ट्रेन टकराई, फिर मालगाड़ी से भिड़ी; 900 से ज्यादा घायल

*2* हादसे के बाद 18 ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले गए, NDRF-ODRF की टीमें घटनास्थल पर

*3* राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने हादसे पर जताया दुख,पीएम मोदी ने कहा- प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी

*4* एक ट्रेन पटरी से उतरी और दूसरी आकर भिड़ी, रेलवे ने दी हादसे की पूरी डिटेल

*5* प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे

*6* मणिपुर के ज्यादातर इलाकों में हालात अब सामान्य, कर्फ्यू में दी गई ढील; कई जगह सरेंडर किए गए हथियार

*7* पहलवानों पर सरकार को अल्टीमेटम, राकेश टिकैत बोले- ‘9 जून तक हो बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी, नहीं तो,हम 9 जून के बाद पहलवानों को वापस जंतर-मंतर पर छोड़ कर आएंगे और देश भर में पंचायत करेंगे

*8* कांग्रेस युवराज पुराने जमाने में जी रहे हैं…’, राहुल गांधी की US में की गई टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का तंज

*9* गलवान संकट के बाद सेना अपनी क्षमताओं का कर रहा विस्तार, खतरे से निपटने के लिए बदल रही रणनीति: एयर चीफ मार्शल

*10* कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजद्रोह कानून पर विधि आयोग की रिपोर्ट पर सरकार सभी पक्षकारों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद तर्कपूर्ण निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि विधि आयोग की सिफारिश बाध्यकारी नहीं है

*11* सिद्धारमैया कैबिनेट ने 5 वादों पर मुहर लगाई, चार योजनाएं 11 जून से 15 अगस्त के बीच लागू होंगी; पांचवें के लिए आवेदन मंगाए

*12* गहलोत-पायलट की लड़ाई जमीन पर आई, गहलोत के मंत्री से भिड़े पायलट समर्थक, पायलट गुट ने साफ कर दी अपनी मांग, राजस्थान में कांग्रेस का अब आगे क्या प्लान?

*13* अशोक गहलोत की पांच योजनाओं ने बदल दिया राजस्थान में खेल, PM मोदी को रोक पाएंगे?

*14* राजस्थान की पॉलिटिक्स में हड़कंप, नई पार्टी लॉन्च कर सकते हैं सचिन पायलट; प्रशांत किशोर से क्या कनेक्शन?सुत्रों की जानकारी

*15* पंकजा मुंडे के एक बार फिर से बीजेपी से नाखुश होने की बात सामने आई है.  उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी की हैं, लेकिन बीजेपी उनकी पार्टी नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button