Tuesday, April 30, 2024

टुटू क्षेत्र की समस्याओं का समाधान 3 दिन में नहीं निकाला तो होगा आंदोलन : नागरिक सभा

आपकी खबर, शिमला।

उपनगर टुटू की समस्याओं को लेकर नागरिक सभा शिमला ने प्रदेश सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। इतना ही नहीं नागरिक सभा ने समस्याओं का समाधान निकलने हेतु प्रदेश सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम भी दिया है। नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा और सचिव कपिल शर्मा का कहना है कि टुटू क्षेत्र के लोअर टुटू व विजयनगर की खस्ताहाल सड़क, रोजाना ट्रैफिक जाम, पानी की टूटी पाइपों व पर्यावरण प्रदूषण से स्थानीय जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बावजूद इसके सरकर एवं स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बने हैं। ऐसे में नागरिक सभा ने सरकार को उक्त समस्याओं के समाधान के लिए तीन दिन का समय दिया है। सभा ने चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का तीन दिन के भीतर समाधान न हुआ तो नागरिक सभा सड़कों पर उतरेगी।

नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व सचिव कपिल शर्मा ने टुटू क्षेत्र के लोअर टूटू व विजयनगर की खस्ताहाल सड़क, हर रोज़ भारी ट्रैफिक जाम व पानी की टूटी पाइपों पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की बुरी स्थिति है। सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। सड़क के किनारे खुदाई कई दिनों से चल रही है। इसका मलवा भी सड़क पर ही पड़ा हुआ है। इस कारण भारी जाम लग रहा है। खुदाई के कारण कई जगह पानी की पाइप भी टूट चुकी है जिस कारण जनता को पानी की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वैज्ञानिक तरीके से सड़क के किनारे खुदाई न होने से पूरे इलाके में धूल मिट्टी से पर्यावरण प्रदूषण फैल रहा है। इस तरह यहां की स्थानीय जनता कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने कहा है कि पिछले एक महीने से टुटू क्षेत्र में हर रोज़ जनता को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। रोज़ सुबह-शाम एक घण्टे से ज्यादा जाम से जनता भारी परेशानी में है। इस से कार्यालयों को सुबह जाने वाले कर्मचारी हर रोज़ डयूटी पर बिलम्ब से पहुंच रहे हैं। वे शाम को भी घर लेट पहुंच रहे हैं। इस से दुकानदारों के कारोबार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। भारी जाम से इस क्षेत्र में जनता को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी काफी परेशानी में हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बार-बार टुटू, लोअर टुटू व विजयनगर सड़क को खोदना है। पिछले एक वर्ष में यह सड़क कई बार खोदी जा चुकी है जिसके परिणामस्वरूप हर रोज़ ट्रैफिक जाम आम बात हो गयी है। पिछले एक वर्ष में सड़क को कई बार खोदा गया है परन्तु इसे उखाड़ने के बाद कभी भी पक्का नहीं किया गया। इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह सड़क क्यों पक्की नहीं की जा रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि अगर ट्रैफिक जाम से निजात न मिली व उक्त सड़क को पक्का न किया गया तो नागरिक सभा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी व प्रदर्शन करेगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts